Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL Auction 2026: मथीशा पथिराना की लगी लॉटरी, KKR ने बनाया IPL इतिहास का सबसे महंगा श्रीलंकन खिलाड़ी

Matheesha Pathirana: केकेआर ने मथीशा पथिराना को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की. कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के लिए अपनी जेब से एक और बड़ी रकम खर्च करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा है.

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए अबु धाबी में 369 खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने बोली लगाई. आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता ने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया. अब KKR फ्रेंचाइजी ने श्रीलंकन खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की लॉटरी लगा दी. लखनऊ सुपर जायंट्स संग नीलामी के रेस में कोलकाता ने बाजी मारी और मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा. इस बिट के साथ ही मथीशा पथिराना आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी बिकने वाले श्रीलंकन खिलाड़ी बन गए हैं.

KKR ने क्यों पथिराना पर खेला इतना बड़ा दांव


केकेआर (KKR) ने मथीशा पथिराना को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की. कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के लिए अपनी जेब से एक और बड़ी रकम खर्च करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. केकेआर के लिए ये श्रीलंकाई खिलाड़ी फास्ट बॉलर से बढ़कर है, क्योंकि मथीशा एक मैच विनर प्लेयर भी हैं. मथीशा की खासियत है कि वो प्रेसर पर में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं, खासकर टी20 मैच के डेथ ओवरों में मथीशा पथिराना दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं. पथिराना की सटीक यॉर्कर के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैमरून ग्रीन से लेकर ऋषभ पंत तक… ये हैं IPL के पिछले 6 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

---विज्ञापन---

CSK के लिए खेल चुके हैं मथीशा पथिराना


मथीशा पथिराना ने IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें सीएसके ने एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर महज 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था. IPL 2022 मथीशा पथिराना ने अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. डेथ ओवरों पर उनका कंट्रोल और यॉर्कर ने उन्हें आईपीएल ही नहीं टी20 फॉर्मेट का खतरनाक खिलाड़ी बना दिया. हालांकि ये हैरानी की बात रही कि आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मथीशा पथिराना ने इस बार बोली नहीं लगाई.

यह भी पढ़ें: वजन घटाया, रन भी बनाए, फिर भी IPL Auction में हुआ पृथ्वी शॉ का ‘अपमान’, फ्रेंचाइजी का चौंकाने वाला फैसला


Topics:

---विज्ञापन---