TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने बनाया तगड़ा प्लान, शार्दुल और रदरफोर्ड के बाद KKR के स्टार गेंदबाज पर नजर!

MI Planning Another Trade: IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने अभी से तैयारी कर ली है. उन्होंने हाल ही में शार्दुल ठाकुर और शरफेन को ट्रेड के चलते अपने साथ जोड़ लिया है. इन दोनों के ट्रेड ने फैंस को एकदम हैरान कर दिया. अब खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस अपनी स्पिन गेंदबाजी को भी मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने KKR से एक स्टार गेंदबाज को ट्रेड करने के बारे में बात की है.

MI से जुड़ेगा KKR का स्टार गेंदबाज!

MI Targets Mayank Markande: IPL 2026 के आयोजन में अभी कुछ महीने बचे हैं और मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर के मध्य में होने वाला है. इसके पहले ही मुंबई इंडियंस पूरी तैयारी करते हुए नजर आ रही है. शार्दुल ठाकुर और शरफेन रदरफोर्ड को MI ने ट्रेड द्वारा अपने साथ जोड़ लिया है. अब उनकी नजर KKR के स्टार गेंदबाज मयंक मारकंडे को अपनी टीम में शामिल करने पर है. बता दें कि पहले भी मयंक मुंबई के लिए खेल चुके हैं और अब KKR से बात बनी, तो दोबारा वो अपनी पुरानी टीम के लिए जलवा बिखेर सकते हैं.

IPL 2026 रिटेंशन से पहले एक्टिव हुई मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस IPL रिटेंशन से पहले ही ट्रेड को लेकर काफी एक्टिव हो गई है. एक ओर जहां संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड चर्चा का विषय बना हुआ है. 13 नवंबर 2025 को अचानक ऐलान हुआ कि शार्दुल ठाकुर LSG से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा गए हैं. एक घंटे बाद खबर आई कि मुंबई इंडियंस ने GT से बातचीत की और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शरफेन रदरफोर्ड को अपने साथ जोड़ लिया है.

---विज्ञापन---

अब TOI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मयंक मारकंडे को साइन करने के बारे में बातचीत की है. रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रेड आखिरी चरण पर है और सबकुछ सही रहा, तो जल्द ही MI ऑफिशियल ऐलान कर सकता है. रिटेंशन 15 नवंबर को आने वाले हैं और इसके पहले ही ट्रेड के बारे में खबर आ जाए, तो हैरानी वाली बात नहीं होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- शार्दुल के बाद अब इस धांसू ऑलराउंडर की 6 साल बाद हुई मुंबई में एंट्री, 2.6 करोड़ में डील हुई तय

मयंक के अलावा एक और खिलाड़ी निशाने पर

मयंक मारकंडे को KKR ने 30 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई को अच्छे स्पिनर की जरूरत है और मारकंडे बेहतरीन विकल्प रहेंगे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सिर्फ मयंक ही नहीं, बल्कि MI की टारगेट लिस्ट पर राहुल चाहर भी हैं. अगर KKR से बात नहीं बनी, तो वो SRH से राहुल चाहर को ट्रेड करने के बारे में बात कर सकते हैं. साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मुंबई पिछले साल हुई अपनी गलतियों को सुधारने पर ध्यान दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम को ICC ने सुनाई कड़ी सजा, सीरीज के बीच इस कारण लगा तगड़ा जुर्माना


Topics:

---विज्ञापन---