Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2026 LSG Full Squad: ऋषभ पंत की टीम खिताब का खाता खोलने के लिए तैयार, यहां देखें लखनऊ का पूरा स्क्वाड

IPL 2026 LSG Full Squad: लखनऊ सुपर जायंट्स ने की टीम ने बहुत कम खिलाड़ी मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किए थे. जिसके कारण ही मिनी ऑक्शन में उन्होंने खुलकर बोली लगाई. लखनऊ की टीम ने विदेशी खिलाड़ियों पर इस ऑक्शन में ज्यादा दांव खेला है. हालांकि उनकी सबसे बड़ी बोली मिनी ऑक्शन के सबसे बाद में आई, जब उन्होंने जोश इंग्लिस पर करोड़ों खर्च कर दिए.

IPL 2026 Lucknow Supergiants

IPL 2026 LSG Full Squad: आईपीएल में अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस ऑक्शन में बहुत ही अच्छा खरीदारी की है. ऋषभ पंत की टीम ने 25 खिलाड़ी खरीदने के बाद 4.55 करोड़ का पर्स भी बचा लिया है. हालांकि ऋषभ की कप्तानी वाली टीम अब बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. इस टीम का मिनी ऑक्शन बहुत अच्छा गया है. ऑक्शन के अंत में जोश इंग्लिस को फ्रेंचाइजी ने 8.60 करोड़ में खरीदा है. 

स्टार खिलाड़ियों के पीछे गई लखनऊ 

लखनऊ सुपर जायंट्स को ऑक्शन की शुरुआत में ही वानिंदु हसरंगा सिर्फ 2 करोड़ में ही मिल गए. जिसके बाद फ्रेंचाइजी एनरिक नोर्त्जे के पीछे गई. वो भी उन्हें सिर्फ 2 करोड़ की प्राइस में ही मिल गए. जिसके कारण ही वो अंत में जोश इंग्लिस को खरीदने में सफल हो सकी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी को भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया है. मुकुल चौधरी और अक्षत रघुवंशी भी इस टीम का हिस्सा बन गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

---विज्ञापन---

यहां पर देखें एलएसजी के सभी रिटेन हुए खिलाड़ी 

अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह और अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड).

---विज्ञापन---

रिलीज हुए खिलाड़ी- आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, विराट चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप सिंह, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 RR Squad: संजू सैमसन के बाद कैसा है राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड, देखें पूरी लिस्ट

LSG ने इन खिलाड़ियों पर लगाई बोली

मुकुल चौधरी- 2.60 करोड़, वानिंदु हसरंगा- 2 करोड़, एनरिक नोर्त्जे- 2 करोड़, नमन तिवारी- 1 करोड़, जोश इंग्लिस-8.60 करोड़, अक्षत रघुवंशी- 2.20. 

बचा हुआ पर्स- 4.55 करोड़

ये भी पढ़ें: IPL 2026 GT Squad: गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल बड़े-बड़े दिग्गज, यहां देखें खिलाड़ियों की फुल लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---