TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IPL 2026 Auction: सिर्फ जियोहॉटस्टार नहीं, यहां भी ले पाएंगे ऑक्शन का मजा, जानें LIVE स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स

IPL Auction Live Streaming Details: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. सभी 10 टीमों को मिलाकर 77 स्लॉट ही बचे हुए हैं, जिसका अर्थ है कि सभी खिलाड़ी नहीं बिक पाएंगे. कुछ पर करोड़ों की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं कि IPL ऑक्शन का आयोजन कब, कहां और कितने बजे होने वाला है.

कब शुरू होगा IPL ऑक्शन?

IPL Auction Live Streaming Details: IPL 2026 ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. BCCI ने कुछ दिनों पहले करीब 350 खिलाड़ियों लिस्ट जारी की थी, जिनपर नीलामी में बोली लगने वाली है. मात्र 77 स्लॉट ही बचे हुए हैं, जिसका अर्थ है कि कुछ ही प्लेयर्स की ऑक्शन में किस्मत चमकने वाली है. CSK और KKR के पास सबसे अधिक पर्स है और वो ऑक्शन में बेहद व्यस्त नजर आ सकते हैं. कई लोगों को पता नहीं होगा कि ऑक्शन का आयोजन कब, कहां और कितने बजे होगा. आइए नीलामी से जुड़ी सभी डिटेल्स पर नजर डालते हैं.

कब और कहां होगा IPL 2026 ऑक्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर यानी कल होने वाला है. अबू धाबी के एतिहैड एरीना से ऑक्शन LIVE प्रसारित होने जा रहा है.

---विज्ञापन---

कितने बजे शुरू होगा IPL 2026 ऑक्शन?

IPL 2026 ऑक्शन भारतीय समय अनुसार कल दोपहर 2:30 बजे से लाइव टेलीकास्ट होगा. मिनी ऑक्शन अमूमन दोपहर में ही शुरू होते हैं और 7-8 घंटे तक चलते हैं.

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन को कहां लाइव देख पाएंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन को फैंस जियोहॉटस्टार पर लाइव देख पाएंगे. मोबाइल ऐप और वेबसाइट से इसे स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर भी ऑक्शन का प्रसारण होगा. ऑक्शन के बीच-बीच में इंग्लिश और हिंदी भाषा में एक्सपर्ट सभी प्लेयर्स की खूबियां और उन्हें खरीदे जाने का कारण बताते हुए भी नजर आएंगे. अगर ओटीटी प्ले के पैकेज में आपके पास जियोहॉटस्टार उपलब्ध है, वो वहां भी लाइव देख सकते हैं.

IPL 2026 ऑक्शन में टीमों का पर्स और खाली जगह

टीम बची हुई राशि टीम में खाली जगहें
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)64.313
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)43.49
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)25.510
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)22.956
दिल्ली कैपिटल्स (DC)21.88
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)16.48
राजस्थान रॉयल्स (RR)16.059
गुजरात टाइटंस (GT)12.95
पंजाब किंग्स (PBKS)11.54
मुंबई इंडियंस (MI)2.755


Topics:

---विज्ञापन---