IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा. इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. इस ऑक्शन में कई सुपरस्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसे में मिनी ऑक्शन से पहले सभी अच्छा प्रदर्शन करके फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दौरान कुछ ऐसा ही सर्विसेज क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज अमित शुक्ला ने किया है. हरियाणा के खिलाफ इस गेंदबाज ने 8 विकेट लेकर अपने दम पर ही मैच पलट दिया है.
अमित शुक्ला ने किया कमाल का प्रदर्शन
हरियाणा और सर्विसेज के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेला जा रहा है. जहां पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज की टीम 205 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण उनकी टीम बहुत ज्यादा दबाव में नजर आ रही थी. हरियाणा की टीम पहली पारी में सिर्फ 111 रनों पर ही सिमट गई. सर्विसेज के युवा स्पिनर अमित शुक्ला ने पहले 5 विकेट तो सिर्फ 1 रन देकर ही हासिल कर लिया. जिसके बाद उनका स्पेल 8 विकेट के साथ खत्म हुआ. आईपीएल 2026 के पहले इस प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. आईपीएल में कई फ्रेंचाइजियों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों की जरूरत है. ऐसे में अमित को वो अपने साथ जोड़ सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
मैच में आगे निकल गई सर्विसेज
पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद अब दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक सर्विसेज की टीम ने 89 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि अब उनकी बढ़त 183 रनों की हो गई है. इस पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में हरियाणा की टीम बहुत पीछे हो गई है. अमित शुक्ला दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करके खुद को पूरी तरह से साबित करना चाहेंगे. 16 दिसंबर तक उन्हें अपनी फॉर्म को बरकरार रखना होगा. ऐसा करने पर वो ऑक्शन में करोड़पति बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें कब और कहां होगा मैच