Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2024: शुभमन गिल ने इशारों में पांड्या पर कसा तंज, कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’, Watch Video

IPL 2024: शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने के बाद इशारों-इशारों में पांड्या पर तंज कसते हुए कहा कि कप्तानी वफादारी से मिलती है। नीचे देखें वीडियो

IPL 2024 Gujarat Titans Swot Analysis New Captain Shubman Gill
IPL 2024: आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी ट्रेडिंग है हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में वापसी करना। हार्दिक के मुंबई में वापसी से कई क्रिकेटर हैरान हैं और उसके फैसले को गलत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस पांड्या की वापसी से खुश नहीं हैं और उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं। पांड्या के गुजरात छोड़ने के बाद नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल ने कप्तान बनने के बाद इशारों-इशारों हार्दिक पांड्या पर तंज कस दिया है।   ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: 19 टीमों ने किया क्वालीफाई, कैसे एक टीम की होगी एंट्री? क्या होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट

मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद

गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने के बाद शुभमन का बयान सामने आया है। गुजरात टाइटंस ने अपने एक्स अकाउंट पर गिल का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गिल कप्तान बनने के बाद फैंस के साथ अपना इमोशन शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में गिल ने पहले तो गुजरात टाइटंस को खुद पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहा। इसके बाद गिल ने कहा कि कप्तानी भरोसे के साथ सौंपी मिलती है। इसके लिए कठोर मेहनत, टीम के लिए समर्पण और वफादार रहना होता है। गिल ने आगे कहा कि मैंने कई सफल खिलाड़ियों के साथ खेलना है, मैंने सभी से काफी अनुभव लिया है, जो मुझे कप्तानी में काम आएगा। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 30 नवंबर की तारीख खिलाड़ियों के लिए खास, आईपीएल ऑक्शन से पहले आखिरी मौका

गिल ने पांड्या को किया टारगेट- फैंस

गिल के इस वीडियो पर फैंस ने खूब कमेंट किया है। फैंस का कहना है कि गिल ने पांड्या को टारगेट करते हुए कहा कि कप्तान बनने के लिए वफादार होना चाहिए। एक अन्य फैंस ने कहा कि गिल ने पांड्या के लिए ये कहा है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के मुंबई में वापसी करने से, गुजरात फैंस तो नाराज हैं ही, इसके साथ मुंबई में भी फूट पड़ने लगी है। पांड्या की वापसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह कभी भी मुंबई को अलविदा कह सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---