TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को किया रिलीज, सैम करन पर लिया बड़ा फैसला; देखें PBKS की पूरी लिस्ट

IPL 2024 Punjab Kings Released-Retention List: पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वॉड से शाहरुख खान को रिलीज करके बड़ा फैसला किया है।

IPL 2024 Punjab Kings Released Retention List Shahrukh Khan Out Sam Curran Remains Purse Amount
IPL 2024 Punjab Kings Released-Retention List: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले अब टीमों ने अपनी फाइनल रिलीज और रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी हैं। रविवार 26 नवंबर को रिलीज और रिटेंशन की अंतिम तारीख थी। अब इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने भी अपनी फाइनल लिस्ट रिलीज कर दी है। इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम से 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसमें सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान का शामिल है जिन्हें 9 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।

सैम करन पर फ्रेंचाइजी का फैसला

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को लेकर खबरें आ रही थीं कि पंजाब किंग्स की टीम उन्हें रिलीज कर देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर को एक और मौका दिया है। उन्हें 18.5 करोड़ की बोली लगाकर पंजाब ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में खरीदा था। करन ने अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए सिर्फ 276 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 14 मैचों में 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाते हुए सिर्फ 10 विकेट लिए थे। यह भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटंस ने खेला दांव, मुंबई इंडियंस के हाथ रह गए खाली

पंजाब ने रिलीज किए ये खिलाड़ी

शाहरुख खान, भानुका राजापक्षे, मोहित राठी, राज अंगद बावा, बल्तेज ढांडा।

पंजाब ने रिटेन किए ये खिलाड़ी

शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, जीतेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा,लियाम लिविंगस्टोन, गुरनूर सिंह बराड़, शिवम सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, विदवत कावेरप्पा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस। यह भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत की होगी वापसी! दिल्ली कैपिटल्स ने 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें DC का पूरा स्क्वॉड

PBKS की पर्स में कितनी रकम?

पंजाब किंग्स ने अपने पास से 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि 19 खिलाड़ियों को टीम ने अपने पास बरकरार रखा है। पंजाब के पास लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो जैसे कई बड़े नाम भी हैं। शिखर धवन टीम के कप्तान हैं। वहीं टीम के पास पर्स में इससे पहले सबसे ज्यादा पैसा था और अब इसकी संख्या और बढ़ गई है। हालांकि, अब यह सबसे ज्यादा नहीं है क्योंकि टीम ने ज्यादा खिलाड़ी रिलीज नहीं किए। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में टीम अब 24.1 करोड़ की पर्स के साथ उतरेगी।


Topics:

---विज्ञापन---