IPL 2024 Mumbai Indians Double Tension: आईपीएल के 17वें संस्करण से पहले लगातार मुंबई इंडियंस की टीम चर्चा में है। पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के लिए फ्रेंचाइजी ट्रोलर्स के निशाने पर रही। उसके बाद अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि कप्तान हार्दिक पांड्या के आईपीएल 17 में खेलने पर सस्पेंस है। साथ ही सूर्यकुमार यादव भी पैर की चोट से जूझ रहे हैं और करीब दो-ढाई महीने के लिए टीम से बाहर हैं। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस अपने दो-दो सितारों की चोट के कारण डबल टेंशन से जूझ रही है।
SKY ने भी बढ़ाई चिंता
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। शुक्रवार को इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में अपडेट सामने आया था कि वह फरवरी के पहले हफ्ते तक कम से कम बाहर रह सकते हैं। वहीं अफगानिस्तान सीरीज से उनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा था। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या उसी चोट से पहले से ही जूझ रहे हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही (अक्टूबर से) बाहर हैं। अभी भी हार्दिक फिट नहीं हैं और अब उनके आईपीएल में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
सूर्या और हार्दिक दोनों के लगी समान चोट
वहीं उसी तरह सूर्या का भी पैर मुड़ा है। दोनों का लिगामेंट टीयर हुआ है। अगर हार्दिक अभी तक फिट नहीं हैं और सूर्या की भी चोट वैसी ही है, तो सवाल खड़ा हो गया है कि क्या दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 तक फिट हो पाएंगे? इसी कारण पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के सामने डबल टेंशन खड़ी हो गई है। एक तरफ टीम की कप्तानी पर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब दो-दो स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना उनके लिए चिंता का विषय बन गया है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि हार्दिक और सूर्या शायद आईपीएल तक फिट हो जाएंगे। अब वक्त के साथ ही पता लगेगा कि मुंबई इंडियंस की यह टेंशन कैसे दूर होगी। मुंबई के ही एक और खिलाड़ी ईशान किशन ने भी टीम इंडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया था। उन्होंने मानसिक थकान की शिकायत की थी। अब आईपीएल तक वह मानसिक तौर पर कितना तैयार हो पाते हैं यह भी देखने वाली बात होगी। इसी कारण मुंबई के लिए अब एकसाथ तीन बड़ी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने किया दर्द का ‘Welcome’, Video देख याद आ जाएगा फिल्म का फनी सीनयह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों बाहर! अगली सीरीज में कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान?