TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IPL 2024: LSG ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को किया बाहर, नवीन उल हक पर लिया ये फैसला; देखें पूरी टीम

IPL 2024 Lucknow Super Giants Release Retention List: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन से पहले अपनी टीम से आठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

IPL 2024 Lucknow Super Giants Release Retention List
IPL 2024 Lucknow Super Giants Release Retention List: आईपीएल 2024 के रिलीज रिटेंशन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। अब सभी 10 टीमें अपनी फाइनल लिस्ट के साथ सामने आ गई हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने आठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसमें एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी है जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा चुका है। इसके अलावा सीनियर प्लेयर जयदेव उनादकट भी टीम से बाहर हो चुके हैं।

नवील उल हक LSG के साथ बरकरार

साथ ही टीम ने रिटेन किया है 18 खिलाड़ियों को। वहीं एक नाम देवदत्त पडिक्कल का ऐसा है जिन्हें फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। वहीं पिछले सीजन विराट कोहली के साथ लड़ाई के बाद चर्चा में अफगान पेसर नवीन उल हक को भी फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा है। इसके अलावा काफी चर्चाएं थीं कि शायद दीपक हुड्डा और मार्कस स्टायनिस को रिलीज किया जा सकता है। लेकिन फ्रेंचाइजी ने ऐसा नहीं किया और इन्हें रिटेन किया है। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्विंटन डी कॉक भी टीम का हिस्सा रहेंगे। युवा आयोष बडोनी पर भी सभी की नजरें होंगी। यह भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटंस ने खेला दांव, मुंबई इंडियंस के हाथ रह गए खाली

किसे किया रिलीज और रिटेन?

रिटेन- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल (ट्रेड राजस्थान से), दीपक हुड्डा, काइल मायर्स, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड, युद्धवीर सिंह, मयंक यादव, यश ठाकुर। रिलीज- जयदेव उनादकट, डैनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करन शर्मा, अर्पित गुलेरिया, श्रेयांश शेड्गे, करुण नायर। यह भी पढ़ें:- IPL 2024: पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को किया रिलीज, सैम करन पर लिया बड़ा फैसला; देखें PBKS की पूरी लिस्ट

LSG का कैसा रहा प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार 2022 में शामिल हुई थी। पहले सीजन में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन यहां टीम को हार मिली और उसे तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। फिर आईपीएल 2023 में टीम अपने नियमित कप्तान केएल राहुल के बिना ज्यादातर मुकाबले खेलने को मजबूर थी। फिर भी टीम ने क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया और प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन यहां भी उसे तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।


Topics:

---विज्ञापन---