Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2024 Auction: ऑक्शन में तेज गेंदबाजों पर होंगी LSG की नजरें, लिस्ट में शिवम मावी और कार्तिक शामिल

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन में अब एक दिन का ही समय बचा है। लखनऊ सुपर जायंट्स तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करना चाहेगी।

Image Credit: Social Media
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजीज तैयार है। वहीं इस बार ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की नजरें तेज गेंदबाजों पर होने वाली है। वैसे तो लखनऊ की टीम में दो तेज गेंदबाज आवेश खान और नवीन उल हक है, लेकिन टीम को एक और तेज गेंदबाज की जरुरत है। जिसको लेकर फ्रेंचाइजी कम से कम एक तेज गेंदबाज को तो टीम में शामिल करना ही चाहेगी। इसके अलावा लखनऊ मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगी जो मैच को अच्छा फिनिश कर सकें। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाना क्रिकेटिंग सेंस..’ पूर्व दिग्गज ने फैंस के भड़कने पर जताई आपत्ति

इन तेज गेंदबाजों पर होगी नजरें

आईपीएल 2024 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस की नजरें शिवम मावी, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और यश दयाल जैसे गेंदबाजों पर होने वाली है। इन तेज गेंदबाजों की बेस प्राइस भी 50 लाख है ऐसे में ये गेंदबाज लखनऊ के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। शिवम मावी को गुजरात टाइटंस, कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद और चेतन सकारिया को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। जिसके बाद लखनऊ किसी एक गेंदबाज पर बोली लगाकर अपनी टीम में एक और तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहेगी।

मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकता है ये खिलाड़ी

वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज डेरियल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए थे और ये दोनों ही शतक मिचेल ने टीम इंडिया के खिलाफ लगाए थे। डेरियल मिचेल पर बोली लगाकर लखनऊ इस बार अपने मिडिल ऑर्डर को और ज्यादा मजबूत कर सकती है।

लखनऊ के रिटेन खिलाड़ी

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक।


Topics:

---विज्ञापन---