IPL 2024 Auction Daryl Mitchell: आईपीएल 2024 के ऑक्शन का पहला घंटा काफी रोमांचक रहा है। इस दौरान पैट कमिंस पर जहां ऐतिहास 20 करोड़ से ऊपर की बोली लगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ल्ड कप के स्टार और दो न्यूजीलैंड के बड़े प्लेयर खरीद लिए। टीम ने जहां पहले रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ में खरीदा। वहीं डैरिल मिचेल को 14 करोड़ में येलो आर्मी ने अपने साथ जोड़ लिया।
सीएसके ने शार्दुल को भी खरीदा
मिचेल के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर दिखी लेकिन अंत में सीएसके ने बाजी मार ली। सीएसके ने इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी 4 करोड़ में अपने साथ खरीदा था। यानी यह टीम पहले दो सेट में तीन बड़े खिलाड़ी अपने साथ जोड़ चुकी है। वहीं इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा पैट कमिंस पर लगाई गई 20.50 करोड़ की बोली सबसे बड़ी रही।
मजबूत हुई धोनी की टीम
एमएस धोनी की कप्तानी में पिछला सीजन जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब और मजबूत नजर आ रही है। टीम ने रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल और शार्दुल ठाकुर के बाद पहले दो सेट में बड़ी खरीदारी की। इस टीम के पास पहले से ही रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद थे।