IPL 2023: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में 7 हजार रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। पिछले 15 सालों में विराट इस लीग में हमेशा रन बनाते हैं। लगातार रन बनाने को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने उनकी जमकर तारीफ की है। इमरान ताहिर ने कोहली के रनों के पीछे उनकी कड़ी मेहनत को बड़ी वजह बताया है।
इमरान ताहिर ने विराट की तारीफ में कही ये बात
इमरान ताहिर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि 'विराट कोहली में हमेशा से रन बनाने की ललक रही है। आप एक सीजन, दो या तीन सीजन में अधिकतम रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन तक ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो इसका श्रेय आपकी कड़ी मेहनत और लगन को दिया जा सकता है। विराट ने पिछले 15 सालों में जो किया है वह वाकई सराहनीय है।'
और पढ़िए – IPL 2023: ‘उनकी जंग खुद से है’ रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसे होगी वापसी
विराट कोहली का इस सीजन में प्रदर्शन
विराट कोहली का बल्ला मौजूदा सीजन में खूब चल रहा है। उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में कुल 419 रन बना दिए हैं। वह इस सीजन 10 पारियों में 6 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। उनका हाई स्कोर 82 रन है।
अगर विराट कोहली के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 233 मैचों में 36.68 की औसत से 7043 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 50 अर्धशतक भी निकले।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें