IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस के लिए खुशखबरी है। आईपीएल 2023 के लिए जा शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम 5 बजे शेड्यूल जारी हो सकता है। बताया जा रहा है कि स्टार स्पोर्ट्स पर शेड्यूल को लेकर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, इसका खुलासा शेड्यूल आने के बाद ही होगा।
आईपीएल 2023 के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। इस बार इसलिए आईपीएल ज्लद होगा क्योंकि 7 जून से कम से कम एक सप्ताह पहले इसे खत्म भी करना होगा। क्योंकि टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें