नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने स्टंप्स के पीछे अपने दिमाग और चतुराई से क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साहा ने एक ऐसा रिव्यू लिया, जिसे देख कप्तान हार्दिक पांड्या भी हैरान रह गए। साहा ने जितेश शर्मा का विकेट चटकाने में मदद की। ये नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला।
मामूली सा स्पाइक दिखा
मोहित शर्मा ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली तो पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल विकेट के पास से गुजरते हुए साहा के हाथों में चली गई। खास बात यह है कि साहा ने कैच लेने के बाद अपील की, हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया और न ही गेंदबाज मोहित शर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या ने रिव्यू में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
और पढ़िए – IPL 2023,GT vs PBKS: ‘हमें मैच जल्दी खत्म करना चाहिए’ पंजाब के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम को दी सलाह
पांड्या ने इशारा भी किया कि उन्हें बल्ले से कुछ सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन साहा कप्तान पर रिव्यू के लिए दबाव बनाते रहे। अंत में पांड्या ने कुछ सेकंड बचने पर डीआरएस के लिए इशारा किया और आखिरकार साहा सही साबित हुए। डीआरएस में नजर आया कि बॉल बल्ले का मामूली किनारा लेते हुए पीछे गई थी। अल्ट्राएज में स्पाइक आने पर अंपायर को फैसला बदलना पड़ा और आखिरकार क्रीज पर जमे जितेश 25 रन बनाकर आउट हो गए।
और पढ़िए – IPL 2023: कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला मलिंगा का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स ने बनाए 153 रन
इससे पहले, पांड्या ने मोहाली में पीबीकेएस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने पदार्पण किया था। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाए।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें