IPL 2023: आईपीएल 2023 में फॉफ डु प्लेलिस का बल्ला कमाल कर रहा है। वह सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं, जबकि छक्के और चौके लगाने के मामले में भी पीछे नहीं। फॉफ ने इस सीजन 7 मैचों में 25 छक्के लगाए हैं, जो इस सीजन के 33 मैचों के बाद तक एक खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का नाम है, जिन्होंने इस सीजन 23 सिक्स लगाए हैं। वहीं अगर इस सीजन अब तक लगाए गए सबसे चौकों की बात करें तो नंबर 1 पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 42 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर फॉफ डु प्लेसिस का नाम है, जिन्होंने 33 चौके लगाए हैं।