IPL 2023: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की कप्तानी कर रहे केएल राहुल बुरी तरह चोटिल हुए हैं। केएल राहुल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है।
ऐसे चोटिल हुए केएल राहुल
दरअलल, इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। दूसरे ही ओवर में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हुए हैं। लखनऊ के लिए दूसरा ओवर मार्क्स स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। फाफ डु प्लेसिस ने इस ओवर की अंतिम बॉल पर शानदार कवर ड्राइव खेली, जिसपर केएल राहुल (KL Rahul) गेंद को रोकने के लिए पीछे भागे, लेकिन बीच में गिर पड़े। मैदान पर वह चोट के चलते कराहते दिखे।
चोट लगने के बाद केएल राहुल को मैदान के बाहर ले जाया गया है। उनकी चोट कितनी गंभीर है। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरह से वह मैदान पर गिर पड़े उसे देखकर लगता है कि शायद वह इस मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आ पाएंगे। बताया जा रहा है कि दौड़ते वक्त राहुल की हैमस्ट्रिंग खिंच गई थीं।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं। क्रीज पर कप्तान फॉफ और अनुज रावत डटे हुए हैं।