IPl 2023: आईपीएल 2023 में 10 अप्रैल तक कुल 54 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान हमें एक से बढ़कर एक पारियां देखने को मिली हैं। कई छक्के भी नजर आए, जिन पर दर्शक झूमते दिखे। सबसे ज्यादा छक्के केकेआर की टीम ने लगाए हैं, जबकि अगर बल्लेबाज की बात करें तो इस मामले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं, जिन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 32 चौके लगा दिए हैं।
इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
अगर टीम की बात करें तो इस सीजन 54 मैचों के बाद केकेआर ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। नितीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक 106 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने इस सीजन 96 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक 93 छक्के लगाए हैं।