नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल का नौवां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। इस दौरान केकेआर के मालिक सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी टीम को चीयर करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दर्शकों की डिमांड पर झूमे जो पठान...सॉन्ग पर कदम थिरकाए।
फैंस हो गए खुश
शाहरुख के इस अवतार को देखकर फैंस खूब खुश हुए। शाहरुख खिलाड़ियों को चीयर करते हुए भी नजर आए। सुपरस्टार की मौजूदगी ने इस मैच को काफी खास बना दिया। उनके फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। शाहरुख इससे पहले भी कई मौकों पर टीम को चीयर करते हुए देखे गए हैं। केकेआर 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है। उसने 2012 और 2014 में टाइटल जीता था।
ईडन गार्डंस में लगभग चार साल बाद मैच हो रहा है। इसलिए उनकी ये मौजूदगी बेहद खास रही। मैच की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।