Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर बन गए ‘अंपायर’, आसान कर दिया काम

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर को अब तक आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। पिछले दो साल से वह बेंच पर बैठे हैं और अब इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर भी वे डेब्यू नहीं कर पा रहे। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर अर्जुन भले ही डेब्यू […]

IPL 2023 DC vs MI Arjun Tendulkar
नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर को अब तक आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। पिछले दो साल से वह बेंच पर बैठे हैं और अब इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर भी वे डेब्यू नहीं कर पा रहे। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर अर्जुन भले ही डेब्यू से एक बार फिर चूक गए, लेकिन वे स्टेंड्स में अंपायर बने नजर आए। आइए आपको पूरा माजरा समझाते हैं...

अर्जुन ने किया छक्के का इशारा 

दरअसल, हुआ यूं कि 10वें ओवर में कुलदीप यादव ने जैसे ही तिलक वर्मा को तीसरी गेंद डाली, बल्लेबाज ने इसे पुल करते हुए डीप स्क्वेयर लेग की ओर उड़ा दिया। यहां बॉल सीधा बाउंड्री में घुसी तो अंपायर को चौका या छक्का देने में थोड़ा कंफ्यूजन हो गया, लेकिन यहीं MI टीम के साथ बैठे अर्जुन तेंदुलकर ने छक्के का इशारा कर दिया। अर्जुन ने शायद देख लिया था कि बॉल बाउंड्री कुशन पर लगी है। ऐसे में उन्होंने छक्के का इशारा कर दिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे चैक किया तो अर्जुन की बात बिलकुल सही नजर आई। इसके बाद अंपायर ने बिना देर किए इसे छक्का करार दे दिया।
और पढ़िए - IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में टॉप पर चल रहा ये तेज गेंदबाज, दूसरे पर खिसके राशिद खान
और पढ़िए - ODI World Cup: भारत के इन दो शहरों में खेले जा सकते हैं पाकिस्तान के मैच, PCB ने जताई ख्वाहिश

प्रैक्टि्स करते हुए नजर आए थे

अर्जुन हालांकि इस मैच से पहले मैदान में बॉलिंग प्रैक्टि्स करते हुए नजर आए थे, इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अर्जुन एमआई के लिए इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन एमआई ने उन्हें इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर एक भी ओवर नहीं दिया। अर्जुन को 2021 में पहली बार एमआई ने अपने खेमे में शामिल किया था, लेकिन तब से अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---