IPL 2023: आईपीएल 2023 में बुरी दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिट्ल्स को अपना सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। आज डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पुराने होमग्राउंड पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले से पहले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद में अपनी फैन फॉलोइंग को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर ने कहा, 'मैं हैदराबाद आकर बहुत खुश हूं। मुझे सभी फैंस को गुडबाय कहने का मौका नहीं मिला था, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरी यहां काफी फैन फॉलोइंग है। मैं यहां के लोगों की काफी इज्जत करता हूं। वो बड़ी संख्या में आकर समर्थन करते हैं।' जिस वीडियो में वॉर्नर यह बात कह रहे हैं, उसके कैप्शन में लिखा कि 'हैदराबाद में एक लव स्टोरी बनी। हमारे कप्तान का शहर और यहां के फैंस के साथ विशेष लगाव है।'
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम को खिताब भी दिलाया है, लेकिन इस दिग्गज की सनराइजर्स हैदराबाद से विदाई अच्छी तरह नहीं हुई थी। टीम प्रबंधन के साथ खटपट के चलते वॉर्नर को रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनाया।
हैदराबाद के खिलाफ खेलना वॉर्नर के लिए खास होगा, इसे लेकर वॉर्नर ने आगे 'हैदराबाद के फैंस को अपनी टीम का समर्थन करना पसंद है। मैं अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ हूं, जो कि हमारे लिए अच्छी बात है, लेकिन इस स्टेडियम में आकर खेलने को लेकर उत्साहित हूं और बस शानदार दर्शकों की चीयरिंग को महसूस करना चाहता हूं। हम सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए फैंस ही दुनिया है। मगर मेरे लिए मेरे दिल में उनकी विशेष जगह है और हमेशा रहेगी क्योंकि वो लोग खास हैं।'