IPL 2023, CSK vs DC: आईपीएल 2023 का 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों के बड़े अंतर से मात दी। चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सके। इस तरह कैपिटल्स को करारी हार का सामना करना पड़ा।