Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इंजमाम-उल-हक की एंट्री, मिस्बाह और हफीज के साथ संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में अध्यक्ष जका अशरफ के सलाहकार की भूमिका निभा रहे मिस्बाह-उल-हक को एक और जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तकनीकी समिति का हेड बनाया गया है। ये कमेटी पीसीबी अध्यक्ष को क्रिकेट मामलों पर सलाह देगी। समिति में पाकिस्तान के दो अन्य पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज को भी […]

PCB Technical Committee Misbah-ul-Haq Inzamam-ul-Haq Mohammad Hafeez
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में अध्यक्ष जका अशरफ के सलाहकार की भूमिका निभा रहे मिस्बाह-उल-हक को एक और जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तकनीकी समिति का हेड बनाया गया है। ये कमेटी पीसीबी अध्यक्ष को क्रिकेट मामलों पर सलाह देगी। समिति में पाकिस्तान के दो अन्य पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज को भी शामिल किया गया है।

पिछले हफ्ते बनाई गई थी हाई प्रोफाइल टेक्निकल कमेटी 

पिछले हफ्ते, पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने एक हाई-प्रोफाइल टेक्निकल कमेटी का ऐलान किया था। समिति को पाकिस्तान में लगभग सभी क्रिकेट एक्टिविटीज को देखने के लिए पावर दी गई है। क्रिकेट तकनीकी समिति (सीटीसी) क्रिकेट से संबंधित मामलों पर सिफारिशें देगी। डोमेस्टिक स्ट्रक्चर, शेड्यूल, प्लेइंग कंडीशन, राष्ट्रीय चयन समितियों के साथ कोचों की नियुक्ति और केंद्रीय और घरेलू कॉन्ट्रेक्ट शामिल हैं। इसे अंपायरों, रेफरी और क्यूरेटर के मामलों में निर्णय लेने की पावर दी जा सकती है। पीसीबी के एक बयान में कहा- सीटीसी के पास अतिरिक्त क्रिकेट विशेषज्ञों को आमंत्रित करने की शक्तियां होंगी। वह नियमित आधार पर पीसीबी प्रबंधन समिति के प्रमुख को रिपोर्ट करेगी। इंजमाम इससे पहले पीसीबी में चीफ सलेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं।

कायद-ए-आजम ट्रॉफी की तैयारी का भी काम सौंपा जाएगा

सीटीसी को आगामी कायद-ए-आजम ट्रॉफी की तैयारी का भी काम सौंपा जाएगा। इसकी शुरुआत अगले महीने से होगी। जका अशरफ ने कहा, "हमारे देश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिस्बाह-उल-हक, इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज का बोर्ड में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है।" "इन तीन पूर्व कप्तानों के पास क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है और वे आधुनिक क्रिकेट की मांगों को समझते हैं।'' यह कमेटी अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी से पहले मीटिंग करेगी। 30 अगस्त को एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा। जिसमें नेपाल और पाकिस्तान मुल्तान में उद्घाटन मैच खेलेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---