INDW vs AUSW 2nd ODI Mumbai Wankhede: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। उसके बाद पहले खेलते हुए कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में महज 38 रन देकर पांच विकेट अपने नाम लिए।
दीप्ति ने तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड
दीप्ति साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाली एशियाई गेंदबाज बन गई हैं। इससे पहले 1982 में भारत की सांड्रा ब्रेगैन्जा ने शानदार गेंदबाजी की थी। आइए देखते हैं सभी टॉप स्पेल:-
दीप्ति शर्मा (India) - 5/38
सैंड्रा ब्रैगेन्जा (India) - 4/24
नूशीन अल खदीर (India) - 4/41
रुमेली धर (India) - 4/53
झूलन गोस्वामी (India) - 3/6
शशी गुप्ता (India) - 3/19
भारतीय टीम की लचर फील्डिंग
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड ने 63 और एलिस पेरी ने 50 रनों की पारी खेली। अंत में अलाना किंग ने तेजतर्रार 17 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस पारी में उनके तीन छक्के शामिल थे। पूजा वस्त्राकर के आखिरी ओवर में अलाना ने 18 रन बटोरे। पारी के बाद अलाना किंग ने भारतीय टीम की फील्डर्स का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने सात कैच छोड़े। यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर वो जीवनदान नहीं मिले होते तो वह 250 तक भी नहीं पहुंच पाती शायद।
भारत के पास शानदार मौका
भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लाइनअप के खिलाफ 280 से ऊपर का स्कोर बनाया था। हालांकि कंगारू टीम ने 6 विकेट से वो मुकाबला जीत लिया था। पर यहां पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिर्फ 259 का लक्ष्य दिया है। वनडे क्रिकेट में यह कुछ खास लक्ष्य नहीं है। वहीं पहले मैच में टीम स्मृति मंधाना के बिना उतरी थी लेकिन यहां मंधाना लौट आई हैं। ऐसे में टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है।