TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परीक्षा में पास हुए सूर्यकुमार, क्या अब विश्व कप में सौंपी जाएगी कप्तानी?

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की टी20 विश्व कप में कप्तानी करने की संभावना काफी बढ़ गई है।

आईसीसी विश्व कप 2024।
T20 World Cup 2024: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को चारों-खाने चित कर दिया है। भारत ने सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 मैचों की सीरीज हरा दिया है। भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही बीसीसीआई का सूर्या पर भरोसा भी बढ़ गया है। अगले साल के जून महीने में टी20 विश्व कप भी होने वाला है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कौन करेगा, यह भी एक चिंता का विषय बना हुआ है, सूर्या बतौर कप्तान अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टी20 विश्व कप में सूर्या को कप्तानी सौंपी जा सकती है। ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन, युवा खिलाड़ियों की T20 World Cup में जगह पक्की!

विश्व कप में कप्तानी करने के सबसे बड़े दावेदार

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा, इस पर अभी तक मुहर नहीं लग सका है। भारत के पास कप्तान के लिए तीन दावेदार हैं। पहले हैं रोहित शर्मा, दूसरे हैं हार्दिक पांड्या और तीसरे हैं सूर्यकुमार यादव। सूर्या का विश्व कप में कप्तानी करने का चांस काफी कम था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सूर्या भी इस पद के लिए दावेदार हो गए हैं। फिलहाल सबसे बड़े दावेदार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं। बीसीसीआई ने खुद कहा कि वह रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप में कप्तानी करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जीत के बाद सूर्यकुमार का पहला बयान, बताया किस फॉर्मूले ने जिताया मैच

अगले दोनों सीरीज से हो जाएगा तय

अगर रोहित शर्मा कप्तानी करने के लिए राजी हो जाते हैं, फिर तो भारत के कप्तान रोहित ही होंगे, लेकिन अगर वह राजी नहीं होते हैं, तो हार्दिक और सूर्या में से किसी एक को कप्तान बनाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्या ही कप्तानी करते दिखेंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी सूर्या ही कप्तानी करेंगे, ऐसे में अगर सूर्या की कप्तानी में भारत अगला दोनों सीरीज भी जीत जाता है, तो सूर्या को कप्तानी मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगा। इससे हार्दिक की कप्तानी करने की संभावना काफी कम हो जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---