India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच भी चुकी है। 10 दिसंबर को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारत के दो खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी कभी भी इस स्क्वाड से अपना नाम वापस ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और सीरीज से अपना नाम क्यों लेंगे वापस।
ये भी पढ़ें:- BCCI खुद चाहता है कोहली T20 से ले संन्यास! ये युवा खिलाड़ी होगा कोहली का उत्तराधिकारी
टेस्ट मैच में भारत को लगेगा झटका
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से परेशान हैं। शमी का चयन टेस्ट सीरीज के लिए किया गया है, लेकिन अभी तक वह चोट से नहीं उबर पाए हैं। हालांकि शमी ने कहा है कि वह इलाज करवा रहे हैं और जल्द ही ठीक होकर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शामिल होंगे। लेकिन शमी अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। अगर शमी इससे पहले ठीक हो जाते हैं, तो वह इस टीम के हिस्सा होंगे, नहीं तो वह सीरीज से अपना नाम वापस ले लेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम, सिर पर बैग उठाकर भागते दिखे खिलाड़ी! BCCI ने जारी किया वीडियो
वाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे खिलाड़ी
भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं दीपक चाहर। तेज गेंदबाज दीपक चाहर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए चयन किया गया है, लेकिन चाहर के पिता की तबीयत काफी बिगड़ चुकी है। दीपक के पिता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि दीपक भी अपना नाम इस सीरीज से वापस ले लें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच भी चाहर इसी कारण से नहीं खेल सके थे और अपने पिता के पास चले गए थे। ऐसे में ये दोनों ही गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं।