India vs England: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस सीरीज में भारत के स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया था। पुजारा का टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं होना, बड़ा सवाल था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस टीम सेलेक्टर्स पर भड़के भी थे। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत की बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अब पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए डबल सेंचुरी जड़ दी है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: भारतीय संस्कृति में रंगे मोहम्मद रिजवान, एक रिएक्शन से चर्चा में आए
25 जनवरी से खेला जाएगा पहला मैच
पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए डबल सेंचुरी जड़ दी है। ऐसे में भारतीय टीम सेलेक्टर्स के लिए फिर से टेंशन बढ़ गई है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी महीने के 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। ऐसे में कभी भी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। चेतेश्वर पुजारा रणजी में जिस फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में टीम सेलेक्टर्स एक बार फिर पुजारा को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं। पुजारा के डबल सेंचुरी लगाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम में एक बार फिर से पुजारा की वापसी हो सकती है। विदेशी धरती पड़ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे भारत के स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों को नजरअंदाज किया गया था।
ये भी पढ़ें:- Virat-Rohit को लेकर अपडेट ने मचाई खलबली! सेलेक्टर्स नहीं चाहता है दोनों टीम में हों शामिल
क्या है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच विशाखापटनम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 से 19 फरवरी के बीच राजोकट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा। इसके अलावा पांचवां मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के लिए इस सीरीज को अपने नाम करना होगा, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि चेतेश्वर पुजारा की दोहरा शतकीय पारी टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकती है या फिर नहीं।