India vs South Africa 2nd Test: इन दिनों जहां एक तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें दोनों टीमों पर हैं। जहां भारतीय टीम की फील्डिंग अभी तक टेस्ट सीरीज में काफी शानदार रही है तो वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार कैच छोड़कर अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। खासकर स्लिप में जिस तरह से टीम इंडिया के फील्डर्स कैच पकड़ रहे हैं अब उसकी दुनियाभर में चर्चाएं हो रही है। वहीं पाकिस्तानी फील्डर्स को स्लिप में लगातार कैच ड्रॉप करते हुए देखा जा रहा है।
स्लिप फील्डिंग में टीम इंडिया बेहतर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के फील्डर्स ने स्लिप काफी शानदार कैच पकड़े हैं। अक्सर टीम इंडिया की तरफ से स्लिप में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते हुए देखा जाता है।
केप टाउन टेस्ट के पहले दिन स्लिप में फील्डिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने काफी शानदार कैच पकड़े थे। पहली पारी के दौरान सिराज की गेंद पर जायसवाल ने मारक्रम का शानदार कैच पकड़ा था। फैंस ने सोशल मीडिया पर जायसवाल के इस कैच की काफी वीडियो भी शेयर की थी। जायसवाल के इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: फिर फेल हुए भारतीय बल्लेबाज, विराट ने दिया साथ; 2 खिलाड़ियों पर उठे सवाल
फील्डिंग को लेकर पाकिस्तान टीम ट्रोल
तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक बार फिर से पाकिस्तान की खराब फील्डिंग देखने को मिली। खासकर स्लिप में पाकिस्तान की फील्डिंग सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पहले और दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े थे।
तीसरे मैच के पहले दिन जब डेविड वॉर्नर 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्लिप में उनका कैच छूटा। पाकिस्तान की तरफ से स्लिप में सैम अयूब फील्डिंग कर रहे थे तभी उनकी तरफ वॉर्नर का आसान सा कैच आया लेकिन वो उसको पकड़ नहीं पाए। जिसके बाद फिर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की फील्डिंग को ट्रोल किया गया। यूजर्स पाकिस्तान टीम को ट्रोल करते हुए काफी मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।