India vs Pakistan, U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट फिफ्टी ओवर फॉर्मेट का है जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले जारी हैं। इसके बाद 30 जनवरी से सुपर 6 राउंड शुरू हो जाएगा। अब खबरें ऐसी आने लगी हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी महामुकाबला खेला जा सकता है। हालांकि, ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं। लेकिन सुपर सिक्स में इस हाईवोल्टेज मुकाबले के समीकरण बनने लगे हैं।
पॉइंट्स टेबल के ताजा हाल की बात करें तो भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर है। वहीं पाकिस्तानी टीम अपने पहले दो मैच जीतते हुए पहले स्थान पर है। अभी दोनों टीमों को अपने आखिरी-आखिरी लीग मैच खेलने हैं। भारत को आखिरी मैच 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेलना है, तो पाकिस्तान 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलेगी। अब सवाल यह है कि कैसे भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। आइए जानते हैं उसके समीकरण:-
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के समीकरण!
भारतीय टीम अगर यूएसए को आखिरी लीग मैच में हराती है तो ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी जिसे A1 कहेंगे। वहीं पाकिस्तान की टीम अगर न्यूजीलैंड से आखिरी लीग मैच में हार जाती है तो वो ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहेगी और उसे D2 कहेंगे। ऐसे में सुपर सिक्स की बात करें तो 30 जनवरी को A1 और D2 की भिड़ंत होनी है। इसके अलावा अगर कुछ उल्टा हुआ, यानी भारतीय टीम यूएसए से हारती है और अगर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर आ जाती है तो उसे A2 कहेंगे। वहीं पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर अगर ग्रुप डी में टॉप पर रही तो उसे D1 कहा जाएगा। सुपर सिक्स में A2 और D1 के बीच 3 फरवरी को मुकाबला होना।
यानी सुपर सिक्स में किसी ना किसी कंडीशन में हर हाल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी जिसमें मेन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि यहां वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से उस हार का बदला ले पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अनिल कुंबले की सलाह ने दिलाई जो रूट को विकेट, भारतीय ने ही जायसवाल को कराया OUT!यह भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग के संदेह में फंसे Shoaib Malik, रद्द हुआ Contract