TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

World Cup 2023: कल भारत-नीदरलैंड के बीच होगा वार्म अप मैच, बारिश डालेगी खलल? जानें क्या कहता है मौसम विभाग

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वर्ल्ड कप का आगाज तो 5 अक्टूबर को होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी टीम वार्म अप मैच खेलने में व्यस्त है। भारत का पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच […]

रोहित शर्मा और स्कॉट एडवर्ड्स।
World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वर्ल्ड कप का आगाज तो 5 अक्टूबर को होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी टीम वार्म अप मैच खेलने में व्यस्त है। भारत का पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया। भारत का दूसरा वार्म अप मुकाबला कल यानी 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला है। ऐसे में फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं दूसरा मैच भी बारिश के कारण रद्द न हो जाए। चलिए हम आपको बताते हैं कल मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।

कल स्टेडियम में आएगा तूफान

भारत अपना दूसरा वार्म अप मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच कल दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला है। यह मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। मौसम विभाग ने मुकाबले से पहले यहां की मौसम की जानकारी दे दी है। मौसम विभाग ने जो कहा उससे फैंस की उम्मीद पर पानी फिर सकता है। आईएमडी ने कहा कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। यहां कल एक दो बार बारिश मैच में बाधा डाल सकती है, फिर तूफान भी आ सकता है। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: गौतम गंभीर ने फिर की बाबर आजम की तारीफ, बोले- इस विश्व कप 3-4 शतक जड़ेंगे

रद्द हो सकता है मुकाबला

मौसम विभाग की मानें तो कल इस मैदान पर वर्षा की संभावना 96 प्रतिशत है। इसके अलावा तूफान आने की संभावना भी 46 प्रतिशत है। विश्व कप से पहले बारिश के कारण तीन अभ्यास मैच प्रभावित हो चुके हैं। जिनमें से दो मुकाबले तिरुवनंतपुरम में ही खेले गए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कल का मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो सकता है।

विराट कोहली नहीं खेलेंगे मैच

दूसरी ओर अगर यह मैच होता भी है, तो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में शामिल नहीं हो सकेंगे। कोहली अपने निजी कारण से मुंबई लौट गए हैं, इसलिए वह नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेलने वाले हैं।


Topics:

---विज्ञापन---