India vs England India Squad Final Three Tests:भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए 10 फरवरी को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आने के बाद विराट कोहली को लेकर चल रहे सवालों का भी जवाब मिल गया है। बता दें, विराट कोहली ने सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर रहने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है। वहीं टीम इंडिया का तीन मैचों के लिए ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं विराट कोहली के पूरी सीरीज से बाहर हो जाने के बाद फैंस काफी निराश भी दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बंटे फैंस
तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस भी बंटे-बंटे दिख रहे हैं। कई फैंस टीम इंडिया के स्क्वॉड से खुश दिख रहे हैं तो कई फैंस काफी नाराज। अब फैंस भी इसको लेकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा उम्मीद के मुताबिक आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। विराट को टीम में न देखकर बहुत निराश हूं। शुभकामनाएँ उनके साथ हैं। आकाशदीप के लिए खुशी। मुझे लगता है कि अय्यर को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। उम्मीद है केएल और जड्डू फिट होंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा यह सब नाटक और फिर भी अनफिट खिलाड़ियों पर तारांकन चिह्न के साथ टीम की घोषणा, अफसोस श्रेयस अय्यर को कोई चोट नहीं आई।