TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारत की हार के बाद आया कोच का बयान, जानें किसे ठहराया इसका जिम्मेदार

India vs England: भारत की हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने का बयान आया है। खिलाड़ी ने बताया कि किसके कारण मैच हारे हैं।

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़। Image Credit- News 24
India vs England: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैदान भारत के लिए काफी लकी साबित होता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को शिकस्त खानी पड़ी है। हैदराबाद में भारत को 14 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि भारत से कहां चूक हुई, जिसके कारण से हार का सामना करना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं द्रविड़ ने क्या कहा। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मुश्किल में टीम इंडिया, स्टार ऑलराउंडर मैच के दौरान लड़खड़ाता हुआ दिखा

'पहली पारी में और रन बन सकते थे'- द्रविड़

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें 231 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं करना था। हम काफी मजबूत स्थिति में थे, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को अच्छे लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हमें चेज करने के लिए आसान लक्ष्य मिल सकता था, लेकिन पोप के कारण लक्ष्य बड़ा हो गया। द्रविड़ ने आगे कहा कि जब हम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पिच बैटिंग के लिए सही थी, हम पहली पारी में 70 रन और बना सकते थे, लेकिन तीसरे दिन के खेल में हम सिर्फ 15 रन ही बना पाए। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टॉम हार्टले ने डेब्यू में रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

'एक भी बल्लेबाज नहीं लगा सका शतक'

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि टीम इंडिया अच्छा खेली, लेकिन हमें और अच्छा खेलने की जरूरत है। हमारे 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन एक भी खिलाड़ी शतक नहीं लगा सके। युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं, इस कारण से टेस्ट में उसका अधिक अनुभव नहीं है। हालांकि खिलाड़ी भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही मुख्य टीम में जगह बना पाए हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस कंडीशन में ढलने में वक्त लगेगा। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार पर किया रिएक्ट, इंग्लिश खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

अगले मैच में करेंगे वापसी

द्रविड़ ने भारत के स्पिन गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के तीनों स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अगले मुकाबले में जरूर वापसी कराएंगे। ओली पोप ने स्पिनरों के सामने स्विप शॉट अच्छा खेला, लेकिन हमारे स्पिनर वापसी जरूर करेंगे और अगले टेस्ट मैच में पोप को रोकने में कामयाब रहेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---