Ishan Kishan Career in Trouble: भारत के विस्फोटक खिलाड़ी ईशान किशन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ईशान किशन का चयन जब से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं किया गया है, इसके बाद से ही वह काफी सुर्खियों में है। कुछ फैंस को ईशान किशन का टीम में शामिल नहीं होना काफी खटक रहा है। वहीं, कुछ फैंस इसे ईशान के लिए सबक बता रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ईशान के एक फैसले ने उनकी करियर को मुश्किल में डाल दिया है। इस कड़ी में अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ईशान किशन के खिलाफ हो गए हैं। यह बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन पलों में से एक है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में किसे करनी चाहिए कप्तानी, युवराज सिंह ने दिया सटीक जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं मिला खिलाड़ी को मौका
ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई से रेस्ट की मांग की थी। खिलाड़ी ने कहा था कि वह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं, ऐसे में उन्हें अब रेस्ट चाहिए। वह मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, ऐसे में वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सकेंगे। बल्लेबाज के इस फैसले ने उनकी करियर को खतरे में डाल दिया है। बताया जाता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट मांगने के कारण ही बल्लेबाज को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी भारतीय टीम के स्क्वाड में भी ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Yuvraj Singh ने धाकड़ खिलाड़ी को बताया टीम का नया फिनिशर, कहा- वह मेरी याद दिलाते हैं
'रोहित और विराट भी तो थकते होंगे'
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कामरान अकमल ईशान किशन के फैसले के खिलाफ हो गए हैं। खिलाड़ी ने ईशान के फैसले को गलत ठहराया है। कामरान अकमल ने ईशान किशन को लेकर कहा कि आपको शुरुआती करियर में कौन सी मानसिक थकान हो गई। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने कभी इस कारण से छुट्टी नहीं ली है कि उन्हें मानसिक थकान हो गई है। ये तीनों दिग्गज भी टी20, वनडे और टेस्ट खेलते हैं, लेकिन आज तक कभी थकान के कारण टीम से बाहर नहीं हुए हैं। कामरान ने आगे कहा कि आप 2 महीने बाद आईपीएल खेलने के लिए खुद को बचा रहे हैं, यह सही नहीं है। राष्ट्र के प्रति आपकी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। बीसीसीआई ने ईशान किशन को टीम से बाहर करके सही किया है। यह सभी खिलाड़ियों के लिए एक सबक होगा।