Team india Record in Hyderabad Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के मद्देनजर यह सीरीज काफी अहम है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड देख इंग्लैंड सदमे में है। इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर भारत से पार पाना आसान नहीं होगा। चलिए आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया चेयरमैन, फिर क्यों ट्रेंड होने लगा RIP Pakistan
टेस्ट में इस मैदान पर अजेय है भारतीय टीम
इंग्लैंड की टीम हो या फिर कोई अन्य टीम हो, किसी के लिए भी इस मैदान पर भारतीय टीम को हराना बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी की टेस्ट में इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अजेय है। भारत आज तक यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 4 मुकाबले में भारत की जीत हुई है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने यहां पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जनवरी के बीच साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, सिर्फ यही मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारत ने यहां खेले गए सभी टेस्ट मैचों को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें:- Ram Mandir Pran Pratishtha: फैंस के निशाने पर आए धोनी और विराट! सोशल मीडिया रिएक्शन वायरल
सभी मुकाबले में भारत को मिली एकतरफा जीत
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने यहां सभी 4 मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की है। भारत ने हैदराबाद में दूसरा टेस्ट मैच 23 से 26 अगस्त के बीच साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। इस मैच में भारत ने कीवी टीम को एक इनिंग और 115 रन से हराया था। यहां खेले गए तीसरे मुकाबले में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक इनिंग और 135 रनों से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर चौथा टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, इस मैच में भी भारत को 208 रनों से जीत मिली था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली बाहर, एक जगह के लिए 2 दावेदार! क्या डेब्यू करेगा ये स्टार?
भारत ने इस मैदान पर 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी भारत को 10 विकेट से जीत मिली थी। इससे साफ है की इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही सुनहरा है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह भारत को हरा पाना बहुत मुश्किल टास्क होगा।