TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी

India vs Afghanistan Team India Squad: अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

IND vs AFG 1st t20 Mohali Team India Playing 11 (Image- X)
India vs Afghanistan Team India Squad: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम इंडिया के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो गई। रोहित और विराट की टी20 टीम में वापसी एक साल से ज्यादा समय के बाद हुई है। रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी गई है। आखिरी बार ये दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। एक बार फिर से रोहित शर्मा भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

टी20 विश्व कप 2024 से ये सीरीज है बेहद खास

जून में टी20 2024 का आगाज होगा। इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान के साथ होने वाली ये सीरीज बेहद खास है। इस सीरीज में टीम इंडिया को अपनी विश्व कप तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। इस सीरीज के बाद विश्व कप 2024 के लिए टीम लगभग फाइनल होगी, कि आगे किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी ये टी20 सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित-विराट को भी आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका है। ये भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बदला टीम का कप्तान, वेस्टइंडीज के दिग्गज को मिली कमान

फैंस का रोहित-विराट को लेकर इंतजार हुआ खत्म

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद अब फैंस का भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। पिछले एक साल से फैंस टी20 क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2023 में रोहित-विराट खेलते दिखे थे।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू  सैमसन, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह। यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, नेपाल की बढ़ी चिंता; देखें किस ग्रुप में कौन सी टीम यह भी पढ़ें- ICC के सबसे बड़े सम्मान के लिए लिस्ट आई, कोहली-जडेजा के साथ इन 4 की लड़ाई  


Topics:

---विज्ञापन---