India vs Afghanistan, Dream 11 Prediction:भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को मोहाली में खेला गया था। यहां ब्लू टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी। मौजूदा समय में भारतीय टीम जारी सीरीज में 1-0 से आगे है। आज के मुकाबले में अगर वह जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसका सीरीज पर कब्जा हो जाएगा।
वहीं विपक्षी टीम के लिए दूसरा टी20 मुकाबला 'करो या मरो' जैसा हो गया है। आज के मुकाबले में उसे शिकस्त मिलती है तो उसका सीरीज जीतने का सपना, सपना ही रह जाएगा। ऐसी स्थिति में अफगान टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। क्रिकेट प्रेमियों की भी इस मुकाबले पर नजर गड़ी हुई है। मैच से पूर्व बात करें दूसरे मुकाबले की परफेक्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकती है-
यह भी पढ़ें- IND Vs AFG, 2nd T20I: इंदौर में आज कैसा है मौसम का हाल? मैच से पहले जानें पिच का मिजाज
कप्तान - शुभमन गिल।
उप कप्तान - रोहित शर्मा।
विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज - विराट कोहली, इब्राहिम जादरान, रिंकू सिंह और शिवम दुबे।
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल।
गेंदबाज - अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और फजल हक फारूकी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद और गुलबदीन नायब।