India vs Kuwait: क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा आज पूरी दुनिया देख रही है. ऐसे समय में इंटरनेशनल क्रिकेटरों से सजी हुई टीम इंडिया को हांगकांग सिक्सेस 2025 में कुवैत की टीम ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ी हार मिलने के कारण वो पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी पीछे रह गई. इस मुकाबले में रोबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक दोनों ही बुरी तरह से फेल हो गए. वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने भी निराश किया.
दिनेश कार्तिक ने कर दी बड़ी गलती
मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद टीम को अच्छी शुरुआत भी मिली. कुवैत ने चौथे ओवर में 38 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने ब्लंडर कर दिया. उन्होंने प्रियांक पांचाल को ओवर दिया. जिसमें लगातार 5 छक्के पड़े और 32 रन आ गए. उसके पहले कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 रन खाए थे. आखिरी 2 ओवरों में पिटाई के कारण टीम इंडिया ने 6 ओवरों में कुवैत के 5 विकेट ही गिराए और 106 रन खा लिए. कुवैत के लिए यासिन पटेल ने 14 गेंदों में 58 रन बनाए. जिसमें 8 छक्के शामिल थे. इस पारी के कारण टीम इंडिया मैच में पीछे हो गई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के बाद ICC ने किया ऐतिहासिक फैसला, 2029 में दिखेगा अलग नजारा
---विज्ञापन---
बुरी तरह हार गई टीम इंडिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा. रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान दिनेश कार्तिक सिर्फ 8 रन ही बना सके. स्टुअर्ट बिन्नी भी सिर्फ 2 रन ही जोड़ सके. सबसे ज्यादा रन अभिमन्यु मिथुन ने 26 रन बनाए तो वहीं शाहबाज नदीम ने भी 19 रन बनाए. जिसके बाद भी भारत 5.4 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुवैत के कप्तान यासिन पटेल ने 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. इस हार के साथ भारत मुख्य टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया है.
ये भी पढ़ें: ‘संजू सैमसन ने अपना स्थान खो दिया…’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाई आवाज