IND-W vs SL-W: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज चल रही है. श्रृंखला का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता और वाइजैग में दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हुआ. इस मुकाबले में भी वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारत का दबदबा देखने को मिला. भारतीय महिलाओं ने पहले गेंद से कमाल दिखाया और फिर बल्ले से तबाही मचाई. श्रीलंकाई टीम ने घुटने टेक दिए और एकतरफा मुकाबले में आसान जीत दर्ज कर ली. देखकर लग रहा है कि टीम इंडिया वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए जबरदस्त अंदाज में तैयारी कर रही है.
टीम इंडिया ने जीता सीरीज का दूसरा टी20 मैच
वाइजैग में हुए सीरीज के दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की. भारत ने गेंद से शिकंजा कसा और वैष्णवी शर्मा एवं श्री चरनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका की ओर से हर्षिथा सामराविक्रमा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उनका स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बना. भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 129 रनों की जरूरत थी. लग रहा था कि श्रीलंकाई गेंदबाजी अटैक टीम इंडिया को तंग करेगा.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया ने तेज गति से शुरुआत की और 3 ओवर में 29 रन रन बना दिए. हालांकि, स्मृति मंधाना 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के बीच बढ़िया साझेदारी हुई और वो तेज गति से रन बना रही थीं. जेमिमा के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर भी जल्दी पवेलियन लौट गईं. हालांकि, शेफाली एक तरफ से खड़ी रहीं और भारत ने 11.5 ओवरों में ही 129 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. 7 विकेट से वुमेंस टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 से बढ़त प्राप्त की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
शेफाली वर्मा रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
शेफाली वर्मा ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी और वो 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाने में सफल हुईं. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. वर्मा ने मैच में 202.94 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. वर्मा ने दिखाया कि टीम इंडिया 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें:- BCCI ने क्यों बढ़ाई वुमेन डोमेस्टिक क्रिकेटर्स की 100% से ज्यादा फीस? वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताई अहम वजह