TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND W vs AUS W: वाह क्या मैच है…सुपर ओवर ने नस-नस में भर दिया रोमांच, भारत ने हासिल की रिकॉर्ड जीत, देखें वीडियो

नई दिल्ली: रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मुकाबले में रोमांच का गजब नजारा देखने को मिला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रन से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे। इसके जवाब […]

IND W vs AUS W Super Over
नई दिल्ली: रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मुकाबले में रोमांच का गजब नजारा देखने को मिला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रन से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 187 रन बना दिए। जब स्कोर टाई हुआ तो मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया।

स्मृति मंधाना ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन 

सुपर ओवर में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई। स्मृति मंधाना ने इस ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों में 13 रन जड़ दिए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का ठोका। वहीं रिचा घोष ने दो गेंदों में 6 रन बनाए। उन्होंने भी एक छक्का जमाया। हरमनप्रीत कौर ने एक गेंद में एक रन बनाया। भारत ने सुपर ओवर में कुल 20 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक विकेट गंवाकर 16 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई। और पढ़िए - IND W vs AUS W: सुपर ओवर में स्मृति मंधाना का डबल धमाका, बल्ले का मुंह खोल ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो

इस तरह निकला भारत का सुपर ओवर

  • ऑस्ट्रेलिया ने हीथर ग्राहम को सुपर ओवर थमाया। ग्राहम की पहली ही गेंद पर रिचा घोष ने छक्का कूट डाला।
  • दूसरी गेंद पर रिचा को ग्राहम ने अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।
  • ग्राहम ने तीसरी गेंद हरमनप्रीत कौर को डाली। कौर ने एक रन लेकर स्मृति मंधाना को स्ट्राइक दे दी।
  • चौथी गेंद पर मंधाना ने चौका ठोका।
  • पांचवीं पर मंधाना ने वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर करारा छक्का ठोक डाला।
  • छठी गेंद पर मंधाना ने 3 रन लेकर स्कोर 20 रन पर पहुंचा दिया।
और पढ़िए - IND W vs AUS W: पंजे मोड़े- धूल हटाई, सुपर ओवर में रिचा घोष ने ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो

इस तरह निकला ऑस्ट्रेलिया का सुपर ओवर

  • रेनुका सिंह की पहली गेंद पर एलिसा हीली ने चौका ठोका।
  • दूसरी पर एलिसा ने एक रन लेकर एश्ले गार्डनर को स्ट्राइक दे दी।
  • तीसरी पर रेनुका की चाल कामयाब हुई और गार्डनर लॉन्ग ऑफ की ओर कैच पकड़ी गईं।
  • चौथी गेंद पर नई बल्लेबाज ताहिला मैक्ग्रा ने एक रन लेकर हीली को स्ट्राइक दे दी।
  • पांचवीं पर हीली ने बॉल को कवर पॉइंट की ओर घुमाया, लेकिन यहां फील्डर से मिसफील्ड हुई और बॉल बाउंड्री पार कर गई।
  • छठी पर हीली ने डीप स्क्वेयर लेग की ओर शानदार छक्का ठोका, लेकिन ये टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ और इस तरह ऑस्ट्रेलिया 2022 में अपना पहला टी 20 मुकाबला हार गई।
यह भारत का महिला क्रिकेट में पहला सुपर ओवर था। उसने अपने पहले ही सुपर ओवर में एक विकेट खोकर 20 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---