IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. इस ऐतिहासिक जीत के बाद जेमिमा बात करते हुए बहुत ज्यादा इमोशनल नजर आई. इसके अलावा उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए अपने मानसिक स्थिति के बारे में भी बताया.
जेमिमा रोड्रिग्स ने किया बड़ा खुलासा
वर्ल्ड कप 2025 में जेमिमा को बहुत अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. जिसके कारण ही उनके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव भी था. जिसके कारण ही वो बहुत ज्यादा रोती थी और मानसिक रूप से भी ठीक नहीं थी. जिसके बारे में मैच के बाद बात करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, ‘इस दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं. मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से जूझ रही थी. लेकिन मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और भगवान ने सब संभाल लिया. शुरू में, मैं बस खेल रही थी और लगातार खुद से बातें कर रही थी. अंत में, मैं बाइबल की एक आयत दोहराती रही - 'स्थिर रहो और भगवान तुम्हारे लिए लड़ेंगे.' मैं वहीं खड़ी रही, और उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: फाइनल मुकाबले पर भी मंडरा रहा है खतरा, बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा विनर?
---विज्ञापन---
परिवार से मिलकर भावुक हुईं जेमिमा
मैच के बाद जब जेमिमा रोड्रिग्स अपनी फैमिली से मिली, तो बहुत ज्यादा इमोशनल नजर आई. मुश्किल समय में परिवार की भूमिका के बारे में बात करते हुए जेमिमा ने कहा, ‘सबसे पहले, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं यह सब अकेले नहीं कर सकती थी. मुझे पता है कि उन्होंने आज मुझे इस मुश्किल दौर से निकाला. मैं अपनी मां, पापा, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इस दौरान मुझ पर विश्वास किया. पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन यह एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है.’
ये भी पढ़ें: इतिहास रचते ही भावुक होते हुए क्या बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स? टीम इंडिया की हीरो को मिलीं बधाइयां