Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs WI: टीम इंडिया के साथ बड़ी ‘चीटिंग’! अंपायर के फैसले से छिड़ा विवाद, OUT को दिया नॉट आउट?

Umpire OUT Decision Controversy: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले के दौरान तीसरे दिन अंपायर के एक फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है. अंपायर ने कैंपबेल को आउट दिया था लेकिन जब रिव्यू लिया गया, तो उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. थर्ड अंपायर का ये फैसला काफी विवादित साबित हुआ है. कमेंट्री टीम ने भी इसका जिक्र किया और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

अंपायर के फैसले से छिड़ा विवाद

Third Umpire Decision Controversy: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में चल रहा है. तीसरे दिन एक फैसला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वॉशिंटगन सुंदर की गेंद पर जॉन कैंपबेल को आउट करार दिया गया और इसके बाद कैंपबेल ने थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला किया. ऐसा लग रहा है कि रिव्यू के दौरान अंपायर ने बड़ी गलती कर दी और इसी चीज ने सोशल मीडिया पर विवाद छेड़ दिया है. लोग कह रहे हैं कि टीम इंडिया के साथ चीटिंग हुई है, क्योंकि आउट को नॉट आउट दिया गया है.

टीम इंडिया के साथ बड़ी 'चीटिंग'?

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कैंपबेल को LBW आउट किया गया और उन्होंने रिव्यू लिया. इसी बीच थर्ड अंपायर ने चेक किया कि बैट पर कहीं गेंद तो नहीं लगी. अल्ट्रा ऐज में स्पाइक आ गया और अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया. हालांकि, अंपायर ने ये नहीं देखा कि जब स्पाइक आ रहा था, तब बल्ला जमीन पर भी टच हुआ था. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी नॉट आउट देने के बाद इस बात का जिक्र किया था. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: रोहित शर्मा की कुर्सी लेने के बाद बदला शुभमन गिल का अंदाज, दे रहे आलोचकों को जवाब, देखिए आंकड़े

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---