नई दिल्ली: उमरान मलिक, क्रिकेट की वो सनसनी जो मैदान पर उतरते ही आग उगलती है। जिसकी तूफानी गति देख दुनिया दांतों तले अंगुली दबा लेती है। उस सनसनी ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेले गए दूसरे टी 20 मैच में एक बार फिर गदर मचा दिया। उमरान की तूफानी गेंदों को श्रीलंकाई बल्लेबाज समझ पाने की भी कोशिश करते, उससे पहले ही उनके होश उड़ गए। उमरान ने अपने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट चटकाए। जिसमें तीसरे ओवर में उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट चटका डाले। ये नजारा 16वें ओवर में देखने को मिला।
पहले चेरित असलांका का किया शिकार
चेरित असलांका 18 गेंदों में 4 छक्के ठोक 37 रन बनाकर खेल रहे थे। उमरान अपनी पांचवीं गेंद डालने आए तो असलांका ने इसे मिड विकेट के ऊपर से ठोक डाला। इधर बॉल बाउंड्री के पास जाने लगी तो शुभमन गिल हरकत में आए। उन्होंने बाउंड्री लाइन के पास शानदार कैच पकड़कर असलांका को पवेलियन रवाना कर दिया।
औरपढ़िए -IND vs SL: श्रीलंका की तूफानी बल्लेबाजी, टीम इंडिया को दिया बड़ा टारगेट
वानिंदु हसरंगा के उड़ा डाले होश
अब बारी थी अगली गेंद की। उमरान के आगे नए नवेले बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा खड़े थे। हसरंगा क्रीज पर जमने की कोशिश में थे कि उमरान मलिक ने उनके होश ही उड़ा डाले। उमरान ने अगली ही गेंद इतनी खतरनाक डाली कि हसरंगा इसे समझ नहीं पाए और बॉल गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। हसरंगा डक पर चलते बने। उमरान ने कुल 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनका आखिरी ओवर काफी महंगा साबित हुआ, जिसमें उन्होंने 21 रन लुटाए। इसके बावजूद उनकी तूफानी गेंदों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया।
औरपढ़िए -IND vs SL: चहल ने मेंडिस को इस तरह फंसाया, रह गए हक्के-बक्के, देखें Videoऔरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें