IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में उमरान मलिक ने रफ्तार से कहर बरपाया है। उन्होंने इस मुकाबले में 155 की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका का शिकार कर लिया। यह गेंद पूरे मैच की सबसे तेज गेंद थी, जिस पर शनाका ने चौका मारने की कोशिश की, लेकिन वह प्वाइँट पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे।
उमरान मलिक ने इस तरह किया कप्तान दाशुन शनाका का शिकार
उमरान मलिक 17वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज शनाका सही तरीके से उसे टाइम नहीं कर पाए। जब तक बल्ला आता गेंद तेज रफ्तार से बल्ले में जा टकराई थी। इस तरह वह शॉट मिस टाइम हुआ और चहल ने एक आसान कैच पकड़ लिया। एक वक्त शनाका तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच को श्रीलंका के पाले में ले जा रहे थे, तभी उमरान ने उनको पवेलियन की राह दिखा दी।
औरपढ़िए – फील्डिंग कर रहे थे उमरान मलिक, दर्शकों ने चिल्लाकर कही ऐसी बात, भर गया जोश
तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांच जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे।
इस टारगेट के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। 2 रनों से मैच जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
औरपढ़िए – खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें