TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

IND vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, 48 रन से मिली करारी हार

Sri Lanka Defeated Team India: हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच देखने को मिला. 6 ओवरों के इस मैच में श्रीलंका ने कमाल की बल्लेबाजी की और बड़ा लक्ष्य भारत के सामने रखा. टीम इंडिया के बल्लेबाज इसी बीच बुरी तरह फेल हो गए और श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने उन्होंने घुटने टेक दिए. इसी के साथ भारत का सफर टूर्नामेंट से खत्म हो चुका है.

SL गेंदबाजों के सामने IND ढेर

Team India Lost Against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में मैच हुआ था. 6-6 ओवरों के इस मैच में टीम इंडिया की किस्मत खराब रही. पहले गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया और जब लक्ष्य का पीछा करना था, तो श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए. बता दें कि हांगकांग सिक्सेस में पाकिस्तान को छोड़कर टीम इंडिया किसी को हराने में सफल नहीं हुई. श्रीलंकाई टीम ने 48 रन से जीत अपने नाम कर ली.

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भारतीय खिलाड़ी ढेर

भारत और श्रीलंका के बीच मिशन ग्राउंड, मोंग कोक में मैच देखने को मिला था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 6 ओवरों में 138 रन बनाए. इसी बीच लाहिरू समरकून और लाहिरू मदुशंका ने अर्धशतकीय पारी खेली. दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में स्टुअर्ट बिन्नी कप्तानी कर रहे थे. किसी भी भारतीय गेंदबाज की इकोनॉमी 20 रन से कम नहीं रही. भारतीय बल्लेबाजों के सामने 139 रनों का बड़ा लक्ष्य था. भरत चिपली ने 13 गेंदों में 41 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया. 6 ओवरों में भारतीय टीम मात्र 90 रन बना पाई. लाहिरू समरकून ने 2 और लाहिरू मदुशंका ने 1 विकेट झटका था. श्रीलंका ने 48 रन से जीत अपने नाम की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा’, कप्तान सूर्या ने की मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती! ऐसे बनाया निशाना

---विज्ञापन---

हांगकांग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए हांगकांग सिक्सेस 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं था. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इसके बाद भारत को UAE, नेपाल और कुवैत के खिलाफ लगातार तीन हार मिली और ये एकदम हैरान करने वाली बात रही. अब श्रीलंका ने भारत को हरा दिया. नीचे सभी मैचों के नतीजे हैं:

तारीख टीम 1 टीम 2 नतीजा
7 नवंबर 2025भारत (IND)पाकिस्तान (PAK)भारत ने 2 रन (DLS मेथड) से जीता
8 नवंबर 2025कुवैत (KUW)भारत (IND)कुवैत ने 27 रन से जीता
8 नवंबर 2025भारत (IND)संयुक्त अरब अमीरात (UAE)यूएई ने 4 विकेट से जीता
8 नवंबर 2025नेपाल (NEP)भारत (IND)नेपाल ने 92 रन से जीता
9 नवंबर 2025श्रीलंका (SL)भारत (IND)श्रीलंका ने 48 रन से जीता

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भी हैं अर्शदीप सिंह के ‘गुरू’! वायरल वीडियो से हो गया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---