नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ भारत के घरेलू मैदानों पर जनवरी में शुरू हो रही टी 20 और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार रात भारतीय टीम का ऐलान किया। हार्दिक पांड्या को टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान होंगे। हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के साथ ही बीसीसीआई ने तीन नए खिलाड़ियों को टी 20 टीम में एंट्री दी है। शुभमन गिल, शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार टी 20 टीम में शामिल किया गया है। शुभमन गिल ने अब तक टेस्ट और वनडे डेब्यू ही किया है।
शिवम मावी ने बनाई जगह
गिल ने दोनों फॉर्मेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक उन्हें टी 20 टीम में जगह नहीं दी गई थी। आखिरकार विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिल गया। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर और केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी को भी टीम में जगह दी गई है। मावी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। शिवम मावी ने 46 टी 20 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास के 10 मैचों में उनके नाम 44 और लिस्ट ए के 36 मैचों में 59 विकेट निकाले हैं।
औरपढ़िए –आउट थे डेवोन कॉनवे, बाबर आजम ने दे दिया जीवनदान
मुकेश कुमार के नाम ने चौंकाया
हालांकि टी 20 टीम में मुकेश कुमार के गेंदबाज मुकेश कुमार के नाम ने चौंका दिया। मुकेश कुमार को बांग्लादेश A के खिलाफ भारत A टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 6 विकेट चटकाकर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी। मुकेश ने टी 20 के 23 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 33 मैचों में 123 और लिस्ट ए में 26 विकेट निकाले हैं। मुकेश कुमार अब तक आईपीएल भी नहीं खेले हैं।
ऐसे में टी 20 टीम में उनके नाम ने चौंका दिया है। दूसरी ओर, उनका नाम वनडे टीम से भी नदारद है, जबकि उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जाता तो हैरानी नहीं होती। 29 साल के मुकेश कुमार ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। राहुल त्रिपाठी को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक टी 20 डेब्यू नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है।
और पढ़िए – ‘Pant ने क्या बिगाड़ा है’..सिलेक्टर्स पर भड़के फैंस, ऐसे निकाला पूरा गुस्सा