TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

IND vs SL: डर के आगे जीत है…ईशान किशन ने वेल्लालागे की गेंद पर जड़ा करारा छक्का

Ishan Kishan Six Dunith Wellalage IND vs SL: जिस गेंदबाज के आगे भारत के स्टार बल्लेबाज थर-थर कांपने लगे, उसे ईशान किशन ने कूट डाला। मंगलवार को भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में दुनिथ वेल्लालागे की धमाकेदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के होश उड़ा डाले। दुनिथ वेल्लालागे […]

IND vs SL Ishan Kishan Six Dunith Wellalage
Ishan Kishan Six Dunith Wellalage IND vs SL: जिस गेंदबाज के आगे भारत के स्टार बल्लेबाज थर-थर कांपने लगे, उसे ईशान किशन ने कूट डाला। मंगलवार को भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में दुनिथ वेल्लालागे की धमाकेदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के होश उड़ा डाले। दुनिथ वेल्लालागे की करिश्माई स्पिन गेंदों को भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेल पाए। 20 साल के गेंदबाज की गेंदों को समझ पाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया, लेकिन उसी गेंदबाज की गेंद पर ईशान किशन ने आगे बढ़कर ऐसा करारा छक्का ठोका कि भारतीय फैंस की नसों में रोमांच भर गया।

32वें ओवर में ईशान किशन ने जड़ा करारा छक्का 

ये नजारा 32वें ओवर में देखने को मिला। वेल्लालागे भारत के 4 बल्लेबाजों को आउट कर चुके थे। उनकी स्पिन गेंदों पर बल्ला लगाना भी मुश्किल हो रहा था कि अचानक 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान डर के आगे निकले। जैसे ही वेल्लालागे ने गेंद डाली, ईशान क्रीज से दो कदम आगे निकले और गेंद को गेंदबाज के ऊपर से ठोक करारा छक्का कूट डाला। हालांकि ईशान ने वेल्लालागे को तो कूट डाला, लेकिन वे दूसरे स्पिनर के आगे मात खा गए। 35 वें ओवर में चेरिथ असलांका की गेंद पर ईशान ने इसे कवर के ऊपर से ठोकना चाहा, लेकिन वे चूके और यहां खड़े दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार कैच लपककर ईशान को पवेलियन रवाना कर दिया। मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 61 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का ठोक 33 रन जड़े।

वेल्लालागे ने चटकाए 5 विकेट 

दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का विकेट निकाला।


Topics:

---विज्ञापन---