IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव साल 2023 की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। वह 10 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए। फैंस को उम्मीद थी कि सूर्या के बल्ले के साल 2022 के जैसे चौके-छक्के निकलेंगे, लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज चमीका करुणारत्ने ने सूर्या को शिकार कर लिया।
भारत और श्रीलंका के बीच यह पहला टी 20 मैच है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे
मैच की बात करें तो पारी का आगाज करने आए शुभमन गिल 7 और सूर्यकुमार यादव 7 के बाद संजू सैमसन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या डटे हुए हैं।