TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

केएल राहुल तोड़ सकते हैं विराट-रोहित की बड़ा रिकॉर्ड, कोच गौतम गंभीर को भी छोड़ सकते हैं पीछे 

IND vs SA: भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी परफॉर्म किया. अब वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

KL Rahul, Virat Kohli and Rohit Sharma

IND vs SA: टीम इंडिया जल्द दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को कोलकाता में होगी. इस सीरीज में जीत दर्ज करके टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. टीम मैनेजमेंट की नजरें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर टिकी हैं. राहुल ने पिछले कुछ महीने में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. अब अफ्रीका के खिलाफ भी वो बड़ा स्कोर करके रोहित-विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

केएल राहुल तोड़ सकते हैं रो-को का बड़ा रिकॉर्ड 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक जड़े थे. जिसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1 शतकीय पारी खेली थी. अब अगर केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाते हैं, तो वो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-3 शतक जड़े हैं. 

---विज्ञापन---

वहीं राहुल के पास फिलहाल इस टीम के खिलाफ 2 शतक हैं. ऐसे में राहुल 2 शतक और जड़कर रो-को से आगे निकल जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 7 शतक ठोके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद वीरेंद्र सहवाग के नाम 5 शतक है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 4 शतक इस टीम के खिलाफ जड़े हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टूटने वाला है दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कारण जानकर होगी हैरानी

गौतम गंभीर से भी आगे निकल सकते हैं राहुल 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 28.38 की औसत से 369 रन बनाए हैं. राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर से आगे इस सीरीज में निकल सकते हैं. गौतम गंभीर ने 6 मैचों की 10 पारियों में 409 रन बनाए थे. राहुल सिर्फ 41 रन बनाते ही गंभीर से आगे निकल जाएंगे. राहुल अफ्रीका के खिलाफ अपनी मौजूदा फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे, जिससे उनका रिकॉर्ड भी बेहतर हो सके.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन की चाहत में अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली है CSK? जडेजा के साथ एक और मैच विनर खिलाड़ी ट्रेड करने को तैयार!  


Topics:

---विज्ञापन---