Hardik Pandya: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से सुपरस्टार हार्दिक पांड्या ने लंबे समय के बाद ब्लू जर्सी में वापसी की. पांड्या इंजरी के कारण एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया के लिए खेले. जहां पर उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही धमाकेदार प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मुकाबले के बाद पांड्या ने अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को भी श्रेय दिया है.
पार्टनर माहिका शर्मा पर पांड्या ने लुटाया प्यार
अपने कमबैक मैच में हार्दिक पांड्या ने बहुत ही मुश्किल समय में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. गेंदबाजी के दौरान पांड्या ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के कारण ही मैच के बाद बीसीसीआई ने उनका इंटरव्यू लिया. जहां पर उन्होंने अपने पार्टनर माहिका शर्मा की सार्वजनिक तौर पर तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरी पार्टनर का विशेष रूप से जिक्र करना चाहूंगा. जब से वह मेरे जीवन में आई हैं तब से वह सबसे अच्छी रही हैं. जब से वह आई हैं तब से बहुत कमाल की चीजें मेरे साथ हुई हैं.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आईं स्मृति मंधाना, देखें Video
---विज्ञापन---
माहिका शर्मा का आया रिएक्शन
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका एक फैशन मॉडल हैं. वो जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड इंडियाज नेक्स्ट सुपर मॉडल, इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ दी ईयर और एले मॉडल ऑफ दी सीजन भी रह चुकी हैं. वो दिल्ली की रहने वाली हैं. इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म में काम किया है. सितंबर महीने में दोनों एक साथ छुट्टी मना रहे थे. जब पहली बार दोनों का रिश्ता फैंस के सामने आया है. 9 दिसंबर के दिन माहिका के फोटो को लेकर पांड्या ने सोशल मीडिया पर पैपराजी को सुना दिया था. अब पांड्या की शानदार पारी के बाद माहिका ने सोशल मीडिया पर 3 स्टोरी लगाई है. जिसमें उन्होंने पांड्या का किंग और माई लव कहा है.
ये भी पढ़ें: कोई रिस्क नहीं लेने का! पाकिस्तान टूर से डरी AUS क्रिकेट टीम, प्लेयर्स को भेजने से पहले लिया बड़ा फैसला