TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs SA: गिल OUT, संजू IN… टी20 सीरीज में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? चोट ने बढ़ाई गंभीर की टेंशन!

Team India Playing 11 vs SA: BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज मिस करने के बाद शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. हालांकि, उनकी फिटनेस पर अभी सवाल है और ये गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा रहा होगा. आइए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं.

कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

Team India Playing 11 vs SA: टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय में टीम इंडिया नंबर 1 है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी-बड़ी टीमों ने टीम इंडिया के सामने घुटने टेके हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की भिड़ंत होने वाली है. 9 दिसंबर से इस श्रृंखला की शुरुआत होगी. BCCI ने अब टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान किया है. शुभमन गिल को टीम में जगह मिली है लेकिन उनकी चोट ने अभी भी गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ाई हुई है. अगर वो फिट नहीं हुए, तो पहले टी20 में उनकी जगह संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं.

कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सभी का ध्यान रहने वाला है. तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मिडल ऑर्डर में खेल सकते हैं. अगर संजू ओपनिंग करते हैं, तो मिडल ऑर्डर में शिवम दुबे खेल सकते हैं. गिल फिट हो गए, तो विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को चांस मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर गेंदबाजी अटैक में भार होगा. वॉशिंगटन सुंदर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन अच्छा था और वो भी प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे/जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- मिचेल स्टार्क ने तोड़ा 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज को पीछे छोड़ रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

BCCI ने 3 दिसंबर 2025 को टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम नहीं है. हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. स्क्वाड कुछ इस प्रकार है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें:- 28 चौके और 15 छक्के जड़ने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं हुई वापसी, स्टार बल्लेबाज को BCCI कर रहा इग्नोर!


Topics:

---विज्ञापन---