TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 24 साल पुराना रिकॉर्ड, फिर भी लिस्ट में दूसरे स्थान पर

Team India Breaks Australia's ODI Record: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 24 साल पुराना रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज हराते ही तोड़ दिया।

IND vs SA Team India Breaks ODI Record of Australia Most ODI Wins in Year (Image Credit- News24)
Team India Breaks Australia's ODI Record: भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ना ही सिर्फ सीरीज पर कब्जा किया बल्कि इस साल वनडे जीत के आंकड़ों से ऑस्ट्रेलिया का 24 साल पुराना वनडे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इस साल टीम इंडिया सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम है। इसके बावजूद एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है।

टीम इंडिया का साल 2023 में कमाल

भारतीय टीम ने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम शुरू के आखिरी तक लगातार 10 मुकाबले जीतती गई। हालांकि, दुर्भाग्यवश लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने इस साल 35 में से 27 वनडे मुकाबले जीते हैं। वहीं इस साल सिर्फ सात वनडे मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जबकि इस साल टीम इंडिया का एक वनडे मुकाबला बेनतीजा रहा है।

साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीमें

  1. भारत- 27 जीत (35 वनडे)
  2. साउथ अफ्रीका- 16 जीत (25 वनडे)
  3. श्रीलंका- 16 जीत (31 वनडे)
  4. न्यूजीलैंड- 15 जीत (32 वनडे)
  5. ऑस्ट्रेलिया- 14 जीत (22 वनडे)

एक साल में सबसे ज्यादा ODI जीतने वाली टीमें

  • ऑस्ट्रेलिया- 30 (2003)
  • भारत- 27* (2023)
  • ऑस्ट्रेलिया- 26 (1999)

केएल राहुल ने लिया बदला

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में 2021-22 में मिली 3-0 की हार का बदला लिया है। वहीं साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत की यह दूसरी वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले 2017-18 में भारतीय टीम 5-1 से विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती थी। वहीं वनडे से पहले टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। अब 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। यह भी पढ़ें- IND vs SA: भारत को लगा झटका, सीरीज से पहले अचानक घर लौटे विराट कोहली, स्टार खिलाड़ी भी हुआ बाहर यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट स्क्वॉड में कौन लेगा रुतुराज गायकवाड़ की जगह? शतक लगाकर स्टार बल्लेबाज ने ठोका दावा


Topics:

---विज्ञापन---