Team India Breaks Australia's ODI Record: भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ना ही सिर्फ सीरीज पर कब्जा किया बल्कि इस साल वनडे जीत के आंकड़ों से ऑस्ट्रेलिया का 24 साल पुराना वनडे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इस साल टीम इंडिया सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम है। इसके बावजूद एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया का साल 2023 में कमाल
भारतीय टीम ने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम शुरू के आखिरी तक लगातार 10 मुकाबले जीतती गई। हालांकि, दुर्भाग्यवश लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने इस साल 35 में से 27 वनडे मुकाबले जीते हैं। वहीं इस साल सिर्फ सात वनडे मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जबकि इस साल टीम इंडिया का एक वनडे मुकाबला बेनतीजा रहा है।